कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को एक रनों से रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में 223 रनों का लक्ष्य कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के सामने रखा था। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 221 रन ही बना सकी।
हार के बाद कप्तान डुप्लेसी को मिली बड़ी सजा
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के कप्तान फाफ़ डुप्लेसी को बड़ी सजा मिली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी के ऊपर धीमी ओवर गति के कारण 12 लख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस मुकाबले में फाफ डू प्लेसी अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके।