भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। भारत पहले ही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 0-2 से पीछे हो चुका है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए अब तीसरा टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने आप को जीवित रखने के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। इस टेस्ट में रविंद्र जडेजा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
सिर्फ 3 विकेट हासिल करते ही जहीर खान और इशांत शर्मा को विकेटों के मामले में पीछे छोड़ देंगे रविंद्र जडेजा
दरअसल भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अभी तक खेले गए 76 टेस्ट मैच की 144 पारियों में 309 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह इस मुकाबले में तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ईशांत शर्मा और जहीर खान को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।
टीम के स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के नाम 105 टेस्ट की 188 पारियों में 311 विकेट और जहीर ने 92 टेस्ट की 165 पारियों में 311 विकेट लिए हैं। ऐसे में रविंद्र जडेजा इन दोनों को पीछे छोड़ सकते हैं और अगर वानखेड़े के मैदान पर एक बार फिर से टर्निंग ट्रैक बनेगा तो रविंद्र जडेजा तीन विकेट आसानी से हासिल भी कर सकते हैं।