भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस चौथे टेस्ट मैच में दोनों टीमों की निगाहें सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी। क्योंकि फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। यह मेलबर्न टेस्ट मैच रविंद्र जडेजा के लिए खास मुकाबला बन सकता है। क्योंकि रविंद्र जडेजा इस मेलबर्न टेस्ट मैच में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर रविंद्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अगर एक छक्का जड़ लेते हैं तो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल दोनों संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। जडेजा ने 78 टेस्ट की 114 पारियों में 69 छक्के जड़े हैं, वहीं तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट की 329 पारियों में 69 छक्के दर्ज हैं।सचिन तेंदुलकर (90), रोहित शर्मा (88) और एमएस धोनी (78) ही इस लिस्ट में उनसे आगे हैं।
आपको बता दें ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने शानदार 77 रन बनाए थे और जबरदस्त पारी खेली थी। इस तरह से जडेजा का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा हुआ है। और मेलबर्न में अगर टीम इंडिया को अच्छा प्रदर्शन करना है तो रविंद्र जडेजा के बल्ले से भी रन चाहिए होंगे।