भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कानपुर के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस दूसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने बड़ी आसानी से दमदार अंदाज में प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े, तो वहीं विराट कोहली ने भी दोनों पारियों में अपनी बल्लेबाजी का रंग दिखाया।
लेकिन इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया। रविचंद्रन अश्विन ने दोनों टेस्ट मैच में 11 विकेट झटके और एक शतक भी जड़ा। यही वजह रही कि रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। इस तरह से रविचंद्रन अश्विन ने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है और मुथैया मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज जीतने के मामले में मुरलीधरन की अश्विन ने कर ली बराबरी
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने 60 बाइलेटरल सीरीज में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है। तो वही रविचंद्रन अश्विन ने सिर्फ 39 बार में ही यह कारनामा कर दिया है। रविचंद्रन अश्विन अब मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर चुके हैं।
इन खिलाड़ियों ने जीता है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब
11 – मुथैया मुरलीधरन
11 – रविचंद्रन अश्विन
9 – जैक्स कैलिस
8 – सर रिचर्ड हैडली
8 – इमरान खान
8 – शेन वॉर्न
8 – इमरान खान