More
    HomeHindi NewsDelhi Newsरमेश बिधूड़ी ने विवादित बयान पर दी सफाई.. आप ने कहा-कैसे महिलाओं...

    रमेश बिधूड़ी ने विवादित बयान पर दी सफाई.. आप ने कहा-कैसे महिलाओं को सुरक्षा देंगे

    वायरल वीडियो में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित बयान पर राजनीति गर्म हो गई है। कांग्रेस ने जहां इस बयान की निंदा की है तो आम आदमी पार्टी ने भी इस बयान को कठघरे में खड़ा किया है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है। भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जिसने संसद में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और जो खुलेआम लोगों को पैसे बांट रहा था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर ऐसी घटिया और बेशर्म टिप्पणी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाओं को समझ आ गया होगा कि उनके राज में उन्हें किस तरह की सुरक्षा मिलेगी। रमेश बिधूड़ी ने भी इस मामले में माफी मांगने से इंकार कर पहले के बयानों पर माफी की मांग की है।

    ईंट का जवाब हमेशा पत्थर से मिलेगा

    प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर दिए गए अपने कथित बयान पर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा कि प्रियंका गांधी एक वीआईपी खानदान से हैं। क्या एक खानदान की बेटी महिला है और एक साधारण परिवार से निकलने वाली महिला नहीं है? कांग्रेस पार्टी लालू यादव से माफी मंगवाए। वहां पर तुलना की गई है। पवन खेड़ा ने जो प्रधानमंत्री मोदी के पिता के बारे में जो टिप्पणी की, उसके लिए माफी मांगें। जिस प्रकार की भाषा का उपयोग ये करेंगे, ईंट का जवाब हमेशा पत्थर से मिलेगा। पहले जिसने गलती की वह माफी मांगेगा। बिधूड़ी ने कहा कि नेहरू परिवार ने देश को 70 साल में बर्बाद किया है। उस परिवार से देश नफरत करता है। उस परिवार ने देश में धर्मनिरपेक्षता के नाम पर बहुसंख्यक समाज को बर्बाद किया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments