Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsHaryanaहरियाणा के रामभक्तो को मिलेगी सुविधा,अम्बाला से अयोध्या के लिए मिलेगी स्पेशल...

हरियाणा के रामभक्तो को मिलेगी सुविधा,अम्बाला से अयोध्या के लिए मिलेगी स्पेशल ट्रेन

देशभर में अयोध्या के राम मंदिर उद्घाटन को लेकर अलग-अलग तैयारियां चल रही हैं। इस बीच लाखो श्रद्धालू भी अयोध्या पहुँचने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को लेकर भी सरकारों द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। हरियाणा में भी अम्बाला से अयोध्या तक स्पेशल ट्रेन की तैयारी चल रही है। ऐसे में अब हरियाणा के अंबाला मंडल के रेल प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि उत्तर रेलवे द्वारा फिरोजपुर और अंबाला मंडल से तीन ट्रेनों के संचालन की जानकारी दी गई है।

अयोध्या धाम तक होगा ट्रेन का सञ्चालन

रेल प्रबंधक द्वारा बताया गया कि इसमें से एक ट्रेन चंडीगढ़ से, एक बठिंडा से और एक अमृतसर से संचालित की जाएगी। वहीं एक ट्रेन कटरा या फिर जम्मू से भी संचालित की जा सकती है। इन ट्रेनों का संचालन सीधा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक होगा। वहीं से वापसी में ये स्पेशल ट्रेनें गंतव्य के लिए चलेंगी। हालांकि रेलवे ने ट्रेनों की समय सारिणी व संचालन की तारीख घोषित नहीं की है।

मौजूदा समय में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से अयोध्या थाम रेलवे स्टेशन के लिए पांच ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसमें ट्रेन नंबर 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 18104 अमृतसर टाटा नगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 14650 सरयु-यमुना एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुखिया एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा-सतलुज एक्सप्रेस शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments