अयोध्या में राम दरबार मूर्ति पर श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, सिर्फ राम दरबार की मूर्ति ही नहीं बल्कि बाकी 7 मंदिरों की मूर्तियां, परकोटे में 6 मंदिरों की मूर्तियां, पीएफसी में तुलसी दास की मूर्ति का निरीक्षण जयपुर में किया है। राम दरबार की मूर्ति 31 जनवरी या 15 फरवरी तक तैयार हो जाएगी।
अयोध्या में राम दरबार जल्द होगा साकार.. अन्य मूर्तियों पर यह आया अपडेट
RELATED ARTICLES