Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsHimachal Newsराजनाथ ने सुनाया गीत तो अनुराग ने क्रिकेटिया अंदाज में दिया भाषण

राजनाथ ने सुनाया गीत तो अनुराग ने क्रिकेटिया अंदाज में दिया भाषण

पहले चरण के चुनाव प्रचार में अब लगभग 10 दिन ही शेष रह गए हैं। 19 को मतदान है तो 17 अप्रैल को प्रचार थम जाएगा। ऐसे में दोनों प्रमुख दल और गठबंधन चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। कांग्रेस की तुलना में आज भाजपा ने धुआंधार प्रचार किया। मंत्रियों से लेकर आला नेताओं की सभाएं, रैलियां और रोड शो हुए तो कांग्रेस नेताओं ने लगता है आज अवकाश मनाया। किसी बड़े नेता की आज सभा या रैली नहीं हुई।

हम बने तुम बने..
राजस्थान के झुंझुनू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्या कारण है कि जब कांग्रेस आती है तभी भ्रष्टाचार बढ़ता है? हम बने तुम बने एक दूजे के लिए, यही कांग्रेस और भ्रष्टाचार के बीच का रिश्ता है।
चौके-छक्के लगाने का वक्त आ गया है
हिमाचल प्रदेश के ऊना में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “इन दो कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की एक मजबूत नींव रखी है ताकि विकसित भारत बना सके। आजकल आईपीएल का सीजन चल रहा है। पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने वनडे की तरह ही खेला है और अब चौके-छक्के लगाने का वक्त आ गया है क्योंकि मजबूत बुनियाद तैयार हो चुकी है। अब भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का, मजबूत भारत बनाने का समय आ गया है।
रामराज्य देख लिया है
भाजपा नेता रवि किशन ने कहा कि पूरा देश जानता है कि चुनना प्रधानमंत्री मोदी को ही है। मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार के कालखंड में पूरे उत्तर प्रदेश ने जो राम राज्य देखा है वो ऐतिहासिक है। हमारे प्रधानमंत्री ने जो कहा वो किया। पूरा देश उन्हें मत दे रहा है क्योंकि वे निस्वार्थ काम करते हैं। मेरा देश, मेरे देश की बेटियां, मेरा भारत यही चाहता है।
राहुल ने इसलिए केरल को चुना
केरल के एर्नाकुलम में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि एक दिन मैंने राहुल गांधी से पूछा कि आपने केरल को क्यों चुना, आप कर्नाटक में चुनाव लड़ सकते थे, आप देश के अन्य हिस्सों से चुनाव लड़ सकते थे। उन्होंने कहा कि केरल साहस की भूमि है, केरल सद्भाव की भूमि है, केरल शांति की भूमि है, केरल प्रतिबद्धता की भूमि है, केरल के लोग बहुत वफादार हैं, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे केरल को चुनना चाहिए। राहुल वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments