More
    HomeHindi NewsEntertainment'वेट्टैयन: द हंटर' में साथ दिखेंगे रजनीकांत-अमिताभ.. दशहरा पर रिलीज हो रहीं...

    ‘वेट्टैयन: द हंटर’ में साथ दिखेंगे रजनीकांत-अमिताभ.. दशहरा पर रिलीज हो रहीं ये 3 बड़ी फिल्में

    बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार रजनीकांत करियर के शुरुआती दौर में साथ दिखाई दिए थे। तब जमाना अमिताभ बच्चन का था और रजनीकांत भी स्टार थे। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने सराहा और बेहद पसंद भी किया। फिल्म हम के बाद दोनों साथ दिखाई नहीं दिए। अब एक बार फिर दोनों साउथ की वेट्टैयन: द हंटर में साथ दिखेंगे। इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। शुक्रवार को दशहरा के एक दिन पहले यह फिल्म रिलीज हो रही है। वहीं आलिया भट्ट की जिगरा और राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो.. भी रिलीज हो रही है।

    देवरा को लगेगा झटका

    एनटीआर की फिल्म देवरा को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है और यह 11 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ कमाने से चूक गई है। फिल्म ने अब तक 11 दिनों में 248.65 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर करीब 370 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। अब जब 10 अक्टूबर को सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की वेट्टैयन रिलीज हो रही है तो रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की जोड़ी की फैन फॉलोइंग देवरा को झटका दे सकती है। वहीं आलिया भट्ट-वेदांग रैना की जिगरा और राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो.. रिलीज होगी। राजकुमार-तृप्ति की फिल्म कॉमेडी जॉनर की है, जिसे स्त्री 2 के बाद बेहतर रेस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। आगे दशहरा में लोगों की व्यस्तता भी कमाई पर असर डाल सकती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments