संजय लीला भंसाली की फिल्में न सिर्फ सुपरहिट होती हैं, बल्कि बड़े-बड़े सितारे भी उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित रहते हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज हीरा मंडी रिलीज हुई जिसमें मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा और फरदीन खान जैसे कलाकार नजर आए थे। इस वेब सीरीज ने काफी सुर्खियां बटोरी और आजादी के समय तवायफों के जीवन पर बनी फिल्म की कहानी सभी को पसंद आई। भंसाली की बात करें तो 16 साल पहले उनकी एक और फिल्म चेनाब गांधी फ्लोर पर आने वाली थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और विद्या बालन भी थीं। ऐसे में अगर किसी को इस फिल्म का ऑफर मिलता तो वह भी हंसी-खुशी राजी हो जाता। कुछ ऐसा ही टेलीविजन और हिंदी फिल्मों के कलाकार राजीव खंडेलवाल के साथ भी हुआ।
2009 में मिले थे दोनों
राजीव ने हाल ही में खुलासा किया 2009 में वह संजय लीला भंसाली से मिले थे। तब दोनों के बीच घंटों बात हुई थी। भंसाली जो कैरेक्टर ढूंढ रहे थे, वह राजीव में नजर आ रहा था। इस मुलाकात के बाद भंसाली ने राजीव को फोन किया और कहा कि तुम इस फिल्म में हो। फिल्म की कहानी विभु पुरी ने लिखी थी। स्क्रिप्ट सुनकर राजीव खंडेलवाल बेहद एक्साइटेड हो गए। राजीव का कहना था कि भला भंसाली की फिल्म कौन नहीं करना चाहेगा। राजीव ने विद्या बालन के साथ पोस्टर फोटो शूट भी किया। इसके बाद वे 9 महीने तक फूले नहीं समाए। लेकिन एक दिन ऐसा भी आया जब उन्हें बता दिया गया कि यह फिल्म अब डिब्बाबंद हो गई है। यह सुनकर राजीव को बेहद बुरा लगा। 9 महीने की खुशी एक पल में काफूर हो गई। राजीव को दुख इस बात का था कि उन्हें बताया तक नहीं गया कि फिल्म क्यों नहीं बन रही है।
सीमांत गांधी पर आधारित थी फिल्म
चिनाब गांधी फिल्म भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खान अब्दुल गफ्फार खान की कहानी से प्रेरित थी। भले ही वे बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए, लेकिन उन्हें लोग सीमांत गांधी के नाम से जानते थे।