आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले हर टीम को लेकर लगातार बड़े-बड़े बयान आ रहे हैं। अब राजस्थान रॉयल्स की टीम के पूर्व खिलाड़ी वरुण आरोन ने आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2024 की सबसे संतुलित टीमों में से एक है।
वरुण अरुण ने बातचीत करते हुए कहा कि “मेरे ख्याल से आगामी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स सबसे मजबूत और बेहद संतुलित टीमों में से एक है। मुझे महसूस होता है कि आईपीएल के आगामी सीजन में रियान पराग शानदार प्रदर्शन करेंगे क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उनमें काफी निवेश किया है।
आपको बता दें साल 2023 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम पांचवें नंबर पर रही थी और कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। ऐसे में इस बार उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।