More
    HomeHindi Newsसैमसन और पराग की बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स का शानदार स्कोर

    सैमसन और पराग की बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स का शानदार स्कोर

    राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के बीच आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। जयपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम में निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए हैं और 194 रनों की चुनौती लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के सामने रख दी है।

    राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने 52 गेंद में 3 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 82 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे रियान पराग ने 29 गेंद में 43 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 12 गेंद में 24 और जोस बटलर ने 9 गेंद में 11 रनों की पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने 12 गेंद में 20 रन बनाए।

    लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो नवीन उल हक ने चार ओवर में 41 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा मोहसिन खान ने चार ओवर में 45 रन देखकर एक विकेट हासिल किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments