आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (सेनि.) वी.एस. राठौड़ से मुलाकात कर प्रतीकात्मक सशस्त्र सेना झंडा बैज ग्रहण किया और डिजिटल माध्यम से ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष’ में अंशदान किया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि 7 दिसंबर को ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ पर हमारे वीर सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण हेतु अपना यथासंभव योगदान करें। यह दिवस सैनिकों के बलिदानों और सेवाओं को स्मरण कर आभार व्यक्त करने का एक विशेष अवसर है।