भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच कल से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इस पहले टेस्ट मैच से पहले लगातार बेंगलुरु में बारिश हो रही है और पांचो दिन बारिश की संभावनाएं बताई जा रही है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको कल के मौसम और इसके अलावा बारिश का क्या प्रिडिक्शन है पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको देने जा रहे हैं।
बेंगलुरु में अगले सप्ताह तक बारिश की है संभावना
दरअसल बेंगलुरु के मौसम की बात की जाए तो भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बेंगलुरु में पूरे सप्ताह बारिश होगी। भारत और न्यूजलैंड पहले टेस्ट के शुरुआती तीन दिन पहले दो दिन 41 प्रतिशत और तीसरे दन 67 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। वहीं इसके बाद भी आसार ठीक नहीं है। पैसे में पहले टेस्ट मैच में खेल शुरू होगा और उसके बाद बारिश बीच में खलन डाल सकती है ऐसी प्रिडिक्शन मौसम विभाग के द्वारा की जा रही है।
अभी जिस वक्त यह आर्टिकल और यह खबर लिखी जा रही है उस वक्त भी बेंगलुरु में बारिश हो रही है। टीम इंडिया ने अपना प्रैक्टिस सेशन भी कैंसिल कर दिया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस तो जरूर की है लेकिन अभ्यास किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया है।