कुल्लू जिले में बारिश और बर्फबारी चल रही है। कुल्लू उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने कहा, हमारी कुछ रोड भी भारी बर्फबारी के कारण बंद हैं जिनमें एनएच 305, रोहतांग पास और सोलन से अटल टनल की रोड शामिल है। पूरे मनाली में बर्फबारी हो रही है। लोगों और पर्यटकों से अपील है कि वे कम से कम सफर करें।
कुल्लू-मनाली में बारिश-बर्फबारी.. पर्यटकों के लिए जारी हुई यह एडवाइजरी
RELATED ARTICLES