नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काफी ज्यादा भीड़ होने के चलते भगदड़ मच गई थी। इसके चलते कई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग भीषण रूप से घायल हुए हैं। इसके बाद भी अभी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों में भीड़ बरकरार है। इस भगदड़ के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचने का फैसला लिया गया है। बताया जाता है कि ये फैसला 26 फरवरी तक लागू रहेगा। बताया जा रहा है कि भगदड़ के बाद से ही एनडीएलएस पर कोई भी प्लेटफॉर्म टिकट नहीं दिया जा रहा है।
भीड़ को नियंत्रण करने के लिए हुआ फैसला
रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की काउंटर बिक्री पर रोक लगा दी है। दरअसल ये फैसला प्रशासन की तरफ से इसलिए लिया गया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित रख पाए। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ से किसी भी यात्री को परेशानी ना हो, इसलिए हर एंट्री पॉइंट पर आरपीएफ और टीटी की तैनाती की जाएगी। इस आदेश के बाद अगर जनरल टिकट या रिजर्व टिकट है तो ही यात्री प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं।
सरकार को इस स्थिति को काबू में लेना चाहिए : कांग्रेस
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने भगदड़ पर कहा कि मुझे अफसोस इस बात का है कि लोग कितनी श्रद्धा के साथ महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे मगर यह हादसा हो गया। मेरी उन सभी लोगों के प्रति संवेदना है। यह कुप्रबंधन था। सरकार को इस स्थिति को काबू में लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को सहूलियत दीजिए, पीडि़तों का इलाज मुफ्त कर दीजिए और उन्हें हर्जाना दीजिए।