कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पहले तो राहुल गांधी समझ जाएं कि अयोध्या नहीं फैज़ाबाद लोकसभा है,l। अयोध्या उसकी एक विथानसभा है। हम लोग आकलन कर रहे हैं कि कहां पर चूक हुई। हम मजबूती से आगे बढ़ेंगे वहीं इन लोगों का ये अहंकार इन्हें ले डूबेगा। 100 का आंकड़ा वे पार नहीं कर पाए। मुझे नहीं लगता वे लंबे समय तक टिकने वाले हैं।
राहुल समझें अयोध्या नहीं फैज़ाबाद लोकसभा है, चिराग ने कहा-अहंकार इन्हें ले डूबेगा
RELATED ARTICLES