Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsHaryanaराहुल बोले-कूड़ेदान में फेंक देंगे ये योजना.. मोदी ने पूछा-क्या राम मंदिर...

राहुल बोले-कूड़ेदान में फेंक देंगे ये योजना.. मोदी ने पूछा-क्या राम मंदिर पर लगाओगे ताला?

लोकसभा चुनाव के लिए छठवें चरण का प्रचार चरम पर है। 25 मई को मतदान के पहले नेता अपने पक्ष में माहौल करने में जुटे हुए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज हरियाणा में सभा की तो पीएम नरेंद्र मोदी उप्र के बस्ती से कांग्रेस पर निशाना साधा। मोदी ने आज राम मंदिर का मुद्दा उठाया तो राहुल ने अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंकने की बात कही।

हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर में बदल दिया : राहुल

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सभा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने पहली बार हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर में बदल दिया है। दो तरीके के शहीद होंगे। एक सामान्य जवान या अफसर जिसके परिवार को पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा। दूसरा गरीब घर का बेटा जिसको अग्निवीर नाम दिया है। सेना इसे नहीं चाहती। इंडिया की सरकार आएगी तो अग्निवीर योजना को उठाकर हम कूड़ेदान में फेंक देंगे। अगर हरियाणा का युवा शहीद होगा, चाहे वो कोई भी हो, एक ही तरीके के शहीद होंगे। हिंदुस्तान की सरकार सबकी रक्षा करेगी।

रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं : मोदी

उप्र के बस्ती में सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस देश में बहुत लोग हैं-जिन्हें अपने बेटे का जन्मदिन याद नहीं है, अपनी शादी की तारीख याद नहीं है, लेकिन इस देश के बच्चे-बच्चे को पता है 22 जनवरी, 2024। मैं 22 जनवरी बोलता हूं और देश बोल पड़ता है-जय श्री राम। कांग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं। ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं। ये रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सपा के बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर तो बेकार है। सपा खुलेआम कहती है कि राम मंदिर जाने वाले पाखंडी हैं। इंडी गठबंधन के एक और नेता ने कहा कि राम मंदिर अपवित्र है। ये लोग सनातन धर्म के विनाश की बात करते हैं और इन सबकी आका कांग्रेस पार्टी है। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है, लेकिन उसके हमदर्द सपा-कांग्रेस वाले अब भारत को डराने में जुटे हैं। ये लोग कहते हैं कि पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है। क्यों डरे भारत? आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है, आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments