लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी क्या बयान देंगे, ये कि ट्रंप ने सीजफायर करवाया? वो ऐसा बोल नहीं सकते हैं। ये सच्चाई है कि ट्रंप ने सीजफायर करवाया है और ये बात पूरी दुनिया जानती है।
राहुल ने कहा कि देश में बहुत सारी समस्याएं हैं, जिनपर हम चर्चा करना चाहते हैं। हम डिफेंस, डिफेंस इंडस्ट्री, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाहते हैं। जो अपने आपको देशभक्त कहते हैं, वो भाग गए। प्रधानमंत्री मोदी एक बयान नहीं दे पा रहे हैं। राहुल ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर करवाया है। आखिर ट्रंप कौन होते हैं- सीजफायर करवाने वाले? ये उनका काम नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार भी जवाब नहीं दिया। ये सच्चाई है, आप इससे भाग नहीं सकते।
राहुल ने कहा कि एक तरफ- सरकार कह रही है कि ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है। दूसरी तरफ- सरकार जीत की बात कर रही है। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप भी 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर करवाया। ऐसे में दाल में कुछ काला है। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने हमारी विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दी हैं, क्योंकि हमें किसी देश ने सपोर्ट नहीं किया।
क्या नरेंद्र मोदी ट्रंप की गुलामी करना चाहते हैं?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने सीजफायर करवाया है, लेकिन नरेंद्र मोदी खामोश हैं, जवाब नहीं दे रहे। क्या नरेंद्र मोदी ट्रंप की गुलामी करना चाहते हैं? खरगे ने कहा कि देश सबसे जरूरी है, इसलिए हमने सरकार को सपोर्ट किया था। ऐसे में ट्रंप बार-बार सीजफायर की बात कहकर भारत का अपमान करते हैं, तो प्रधानमंत्री को उसका डटकर जवाब देना चाहिए। ये कहीं न कहीं प्रधानमंत्री की कमजोरी दिखाता है।