More
    HomeHindi NewsDelhi Newsराहुल ने मोदी की जाति पर उठाए सवाल.. ब्लैक-व्हाइट पेपर पर भी...

    राहुल ने मोदी की जाति पर उठाए सवाल.. ब्लैक-व्हाइट पेपर पर भी गर्माई राजनीति

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कहा कि पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था। वे गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे। इस समुदाय को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी का टैग दिया था। उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था। वे कभी जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं हुआ, उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ है।

    अध्ययन करके आएं राहुल : कौशल किशोर
    केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि राहुल गांधी को पहले जातियों के बारे में अध्ययन करना चाहिए। उनको यह नहीं मालूम कि तेली जाति के लोग किस वर्ग में आते हैं। तेली समाज के लोग ओबीसी वर्ग में आते हैं और प्रधानमंत्री मोदी उसी समाज से हैं। राहुल गांधी को देश के बारे में, देश के समाज के बारे में कोई ज्ञान नहीं है।
    ब्लैक पेपर पर मोदी ने खरगे को कहा धन्यवाद
    राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश पिछले 10 साल में समृद्धि के नए-नए शिखर छू रहा है। एक भव्य-दिव्य वातावरण बना है और उसको नजऱ ना लग जाए इसीलिए काला टीका करने का आज प्रयास हुआ है। मैं उसके लिए भी खरगे जी का बहुत धन्यवाद करता हूं ताकि हमारी इस प्रगति की यात्रा को कोई नजऱ ना लग जाए। मैं ब्लैक पेपर का भी स्वागत करता हूं क्योंकि जब भी अच्छी बात होती है तो काला टीका, नजऱ ना लग जाए इसीलिए बहुत जरूरी होता है।
    प्रसाद और अठावले ने यह कहा
    भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कोई ब्लैक पेपर निकालने की बात की है। भ्रष्टाचार और काले कारनामें करने वाले और कर भी क्या सकते हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारत ईमानदारी से आगे बढ़ रहा है। अब 2जी, कोयला घोटाले की कहानी बंद हो गई है। हम कांग्रेस की परेशानी समझते हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हमारी सरकार ने यूपीए काल में जो हुआ उसकी सच्ची तस्वीर पेश करने के लिए व्हाइट पेपर लाने का निर्णय लिया है। उस काल में कोई विकास नहीं हुआ, कोई राजमार्ग नहीं बने और गरीबी रेखा से नीचे के लोगों की संख्या बढ़ गई थी, इसलिए हमें जनता के सामने उनकी सच्ची तस्वीर रखने का अधिकार है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments