लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के लिए रवाना हो गए हैं। वे बेगूसराय में एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार की पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में शामिल होंगे और बाद में पटना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसे लेकर भाजपा और जेडीयू की सरगर्मी भी बढ़ गई है। खुद पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी बिहार के दौरे कर चुके हैं। ऐसे में राहुल गांधी का भी यह दूसरा दौरा है, जिसमें वे बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। वहीं भाजपा ने भी उनके दौरे पर सवाल उठा दिए हैं।
राहुल गांधी किसकी जमीन काटेंगे
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरे पर कहा कि राहुल गांधी बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने गए हैं लेकिन सवाल यह है कि वहां पर इंडिया गठबंधन के अन्य दल, तेजस्वी यादव और अन्य लोग भी हैं। राहुल गांधी किसकी जमीन काटेंगे, यह बड़ा सवाल है और हम सब जानते हैं कि जब इनके राजनीतिक हित सधते हैं तो ये सब एक साथ खड़े होते हैं। अन्यथा ये एक दूसरे के खिलाफ होते हैं। राहुल गांधी बिहार में अपनी जमीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह संभव नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है।