कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में प्रवेश कर लिया है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया है। कल ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है कि टीएमसी पश्चिम बंगाल मं अकेले ही चुनाव लड़ेगी। हालांकि कांग्रेस ने उन्हें मनाने की बात कही है, लेकिन ममता इस बात से नाराज हैं कि उन्हें राहुल की यात्रा की जानकारी नहीं दी गई। ऐसे में अब देखना होगा कि वे राहुल से मंच साझा करती हैं या नहीं।
एक साथ है इंडिया गठबंधन
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। हम आपकी बात सुनने आए हैं, आपके साथ खड़े होने आए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस नफरत, अन्याय और हिंसा फैला रही है। इंडिया गठबंधन एक साथ अन्याय के खिलाफ लडऩे जा रहा है।