Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsBihar Newsहिंदू पर दिए बयान पर घिरे राहुल गांधी.. भाजपा ने ऐसे चौतरफा...

हिंदू पर दिए बयान पर घिरे राहुल गांधी.. भाजपा ने ऐसे चौतरफा किए प्रहार

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कल कहा था कि हमारे महापुरुषों ने अहिंसा और भय ख़त्म करने की बात की है, लेकिन जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं। उनके इस पर बयान दो गृहमंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में खड़े हुए और राहुल गांधी के हमले पर जवाब दिया कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना, ये बहुत गंभीर विषय है। हालांकि राहुल ने कहा कि बीजेपी, आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है। राहुल के इस बयान पर भाजपा ने चौतरफे हमले किए हैं। जानिए किस नेता ने क्या कहा?

प्रियंका और मीसा ने दी सफाई

राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि वे हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते। उन्होंने स्पष्ट बोला है। उन्होंने भाजपा के बारे में बोला है, भाजपा के नेताओं के बारे में बोला है। आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा कि उन्होंने सभी धर्मों के बारे में कहा। उन्होंने इस्लाम पर बोला, बौद्ध पर बोला, लेकिन भाजपा इसे ऐसे दिखा रही है कि जैसे राहुल गांधी सिर्फ हिंदुओं पर हमला किया है। भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं। उनका कहना है कि कोई भी धर्म ये नहीं सिखाता कि हम किसी को डराएं या नफरत फैलाएं।

किसी ने कहा-नाक रगड़ो, कोई बोला अपरिपक्त, बचकाना

  • उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनका बयान बचकाने से उभर नहीं पाया है। हिन्दू भारत का मूल समाज है। भारत की आत्मा है। हिन्दू जाति या सांप्रदाय सूचक शब्द नहीं है। मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है। राहुल गांधी के इस बयान ने हिन्दुओं पर टिप्पणी की हैं वो सत्य से परे, भारत की मूल आत्मा को लहूलुहान करने वाला है। उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। मैं राहुल गांधी के इस वक्तव्य की निंदा करता हूं।
    -मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनके बयान से पूरा हिंदू समाज लज्जित हुआ है। लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर के अंदर हिंदुओं को हिंसक बताना उनकी कुंचित मानसिकता का प्रतीक है। उन्हें नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी को इस बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
  • बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये पहली बार नहीं है। सनातन को हमेशा अपमानित करने का काम करते हैं। आज इन्होंने हिन्दू को हिंसावादी कहकर भारत माता की आत्मा को चोटिल किया है। ये व्यक्ति मां भारती के संस्कार और संस्कृति को नहीं समझता।
    -मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी का बयान आपत्तिजनक ही नहीं शर्मनाक भी है। चुनाव के समय राहुल गांधी हिन्दू वोट के लिए खुद को जनेऊ पहनकर हिन्दू प्रदर्शित करते हैं और लोकसभा पहुंच जाते हैं। वे संसद में हिन्दू धर्म का, हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करते हैं। इटली की मानसिकता भारत में नहीं चलेगी।
    -उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राहुल गांधी का बयान दर्शाता है कि वे अपरिपक्व हैं और संसद में उनका भाषण झूठ का पुलिंदा है। जिस तरह से उन्होंने हिंदू समाज को हिंसक बताने की चेष्टा की है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। विपक्ष के नेता के पद की एक गरिमा होती है वे उस गरिमा के विपरीत आचरण कर रहे हैं।
    -भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि उनके भाषण में अपरिपक्वता तो झलकी थी लेकिन वे केवल उकसाने के लिए ही आए थे। वे भगवान शिव की तस्वीर के साथ जिस तरह से खेल रहे थे… एक हिंदू होने के नाते, शिव भक्त होने के नाते मैं आज बहुत दुखी हुआ।
    -भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा ये कहना कि जो लोग अपने आप को हिंदू बताते हैं वो हिंसा फैला रहे हैं। बताता है कि राहुल गांधी को धर्म का ज्ञान नहीं है। उन्हें खुद को नहीं पता कि उनका धर्म क्या है। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments