कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली में कहा कि छठ पूजा के समय PM मोदी ने निर्णय लिया कि वे यमुना में स्नान करेंगे। यमुना प्रदूषण से भरी हुई और दूसरी तरफ मोदीजी ने साफ पानी का छोटा तालाब बनाया, पाइप लगाकर साफ पानी आया। एक दिन पहले राहुल ने इसे नौटंकी कहा था जिले भाजपा ने मुद्दा बना लिया है।
छठ पूजा पर राहुल गांधी ने दोहराया बयान, मोदी पर लगाए ये आरोप
RELATED ARTICLES


