इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंडिया ए की टीम की हालत बेहद खराब दिखाई दे रही है। क्योंकि दूसरी पारी में भी इंडिया ए की टीम ने अपने तीन विकेट सिर्फ 50 रनों के भीतर गवा दिए हैं। जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन केएल राहुल और कप्तान ऋतुराज गायकवाड का विकेट शामिल है।
दूसरी पारी में भी सुपर फ्लॉप हुए केएल राहुल
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है और केएल राहुल को शायद रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। यही वजह है कि उन्हें इंडिया ए की टीम की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने के लिए भेजा गया है और केएल राहुल दोनों ही पारियों मे फेल हो गए हैं। पहली पारी में केएल राहुल सिर्फ चार रन बना सके थे तो दूसरी पारी में सिर्फ 10 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।
केएल राहुल के अलावा रोहित शर्मा के जो दूसरे दावेदार हैं अभिमन्यु इस्वरन वो भी सिर्फ 17 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। और उन्होंने चारों पारियां जो उन्हें दोनों टेस्ट मैच में मिली थी चारों में अभिमन्यु इस्वरन फेल हो गए हैं। अब देखना यह है कि पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहते हैं तो ईश्वरन और केएल राहुल में से कौन सा खिलाड़ी ओपनिंग करता हुआ दिखाई देगा। क्योंकि इस टेस्ट मैच में तो दोनों ही खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस बेहद खराब रही है।