भारतीय टीम के पूर्व सफल हेड कोच राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया से कार्यकाल खत्म हो चुका है। राहुल द्रविड़ ने अपने कार्यकाल में भारतीय टीम के लिए काफी बेहतरीन काम किया। खास तौर पर उनका जब कार्यकाल खत्म हुआ तब भारतीय टीम ने t20 विश्व कप भी उनके कार्यकाल में हासिल किया। और अब राहुल द्रविड़ को एक नई जिम्मेदारी आईपीएल में मिल सकती है।
आईपीएल में इस टीम के हेड कोच बन सकते हैं राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की आईपीएल में एक बार फिर से एंट्री होने वाली है और इस बार उनकी पुरानी ही टीम में एंट्री हो सकती है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स की टीम की जिनके लिए आईपीएल में राहुल द्रविड़ बतौर खिलाड़ी खेल चुके हैं और बतौर कोच भी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के हेड कोच बन सकते हैं औऱ यह रिपोर्ट की गई है। हालांकि अभी तक राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से किसी भी तरीके की खबर सामने नहीं आई है लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट सामने आ रही है तो हो सकता है आईपीएल 2025 में राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स की टीम की कोचिंग करते दिखाई दें।