पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच रावलपिंडी के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल जारी है और बांग्लादेश की टीम के स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने रावलपिंडी में शानदार शतक जड़ दिया है। पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई मुशफिकुर रहीम ने की है। इसी के साथ मुशफिकुर रहीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी पाकिस्तान में बना दिया है।
पाकिस्तान की धरती पर ऐसा करने वाले बांग्लादेश के तीसरे क्रिकेटर बने रहीम
मुशफिकुर रहीम की बात की जाए तो उनका पाकिस्तान की धरती पर यह पहला टेस्ट शतक है। वह बांग्लादेश के तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में टेस्ट शतक जड़ने का कारनामा किया है। उनसे पहले 2003 में जावेद उमर (119) औऱ हबीबुल बशर (108 ) ने पाकिस्तान में टेस्ट शतक लगायाथा। था।
मुशफिकुर रहीम अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उनकी दमदार बल्लेबाजी की बदौलत बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी लीड भी हासिल कर सकती है। और अगर बांग्लादेश की टीम लीड हासिल कर लेती है तो पाकिस्तान की टीम के लिए भी मुश्किल खड़ी हो सकती है।