हरियाणा और मुंबई की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है इस मुकाबले में मुंबई की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ दिया है अजिंक्य रहाणे के शतक की बदौलत मुंबई की टीम इस वक्त मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। अजिंक्य रहाणे ने इस मुकाबले में 180 गेंद में 13 चौके की बदौलत 108 रनों की शानदार पारी खेली।
एक बार फिर से अजिंक्य रहाणे ठोक रहे टीम इंडिया में एंट्री का दावा
मुंबई के टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे का इस सीजन रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है अजिंक्य रहाणे ने काफी रन बनाए हैं अब सवाल यही आ गया है कि घरेलू क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे लगातार रन बना रहे हैं और टीम इंडिया की जो टेस्ट टीम है उसमें जो खिलाड़ी खेल रहे हैं वह लगातार खराब फार्म से जूझ रहे हैं और भारतीय टीम को जून महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है जहां पर अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड ठीक-ठाक है तो क्या एक बार फिर से अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी होगी क्योंकि अजिंक्य रहाणे ने अभी तक रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है
अजिंक्य रहाणे के अलावा करुण नायर ने भी रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ा है। ऐसे में भारत के घरेलू सिस्टम पर भी सवाल उठ रहा है कि अगर कोई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहा है तो फिर उन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह क्यों नहीं दी जा रही है यह काफी बड़ा सवाल होने जा रहा है अब इंग्लैंड दौरे पर अगर इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को जगह नहीं मिलती है तो यह भारत के घरेलू क्रिकेट पर सवालिया निशान रह जाएगा।