बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में शुमार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर तो अक्सर ही बी टाउन की चर्चो में रहते हैं। लेकिन अब तो इस कपल की नन्ही परी भी हर किसी का अटेंशन अपनी तरफ खींच ही लेती है।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की क्यूट बेटी राहा के दीदार के लिए इस कपल के फैंस अक्सर बेताब रहते हैं। वहीँ जब भी पब्लिकली राहा नजर आती है तो पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की हर कोशिश करते हैं। अब इस क्यूट कपल की क्यूट डॉटर का वीडियो वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/reel/C6ObpZkyas2/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
मॉम के साथ रहा हुई स्पॉट
राहा का नया वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहा अपनी मॉम आलिया के साथ है। वहीँ वीडियो में जिस तरह आलिया ने अपनी नन्ही सी परी को खुदसे चिपका रखा है। ऐसे में अब यह वीडियो और भी वायरल हो रहा है।