उत्तर के प्रयागराज में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं। प्रयागराज महाकुंभ के लिए 135 एंबुलेंस तैनात रहेंगी तो वाटर और एयर एंबुलेंस की भी तैनाती की जाएगी। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। ऐसे में सुविधाएं भी इस स्तर की हो रही हैं। 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले प्रयागराज महाकुंभ मेले में विशेष स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधाएं मिलेंगी। रायबरेली एम्स मेला प्राधिकरण से जमीन मिलने के बाद मेला परिसर में 10 बेड की अस्थायी आईसीयू को स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं को मुफ्त ओपीडी, जांच और एंबुलेंस की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। लैब में अत्याधुनिक मशीनों से ब्लड सहित अन्य जांचें की जाएंगी।अब एम्स प्रशासन प्रस्ताव को पास करने की प्रक्रिया में जुट गया है। यह पहली बार होगा जब रायबरेली एम्स महाकुंभ में आईसीयू की सुविधा देगा। इससे बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी।
एम्स प्रबंधन को मिला पत्र
रायबरेली एम्स प्रबंधन ने मेला परिसर में 10 बेड की अस्थायी आईसीयू वार्ड सहित अन्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए मेला प्राधिकरण से जमीन मांगी थी। मेला प्राधिकरण अब एम्स को जमीन उपलब्ध कराने के लिए तैयार हो गया है। एम्स को प्राधिकरण का पत्र भी मिल गया है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण से हरी झंडी मिलने के बाद एम्स में इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। आईसीयू में विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों को तैनात किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। मेला परिसर में ही भक्तों की जांच के लिए अस्थायी लैब भी स्थापित होगी। लैब में मरीजों के ब्लड, शुगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य बड़ी जांचों की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।