More
    HomeHindi NewsEntertainmentरामायण फिल्म में रावण के ज्यादा चर्चे.. यश ने खुद चुना रोल,...

    रामायण फिल्म में रावण के ज्यादा चर्चे.. यश ने खुद चुना रोल, जानें कब होगी रिलीज

    रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ के इन दिनों चर्चे हैं। इस फिल्म में वह भगवान राम के किरदार में हैं तो माता सीता का रोल साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी निभा रही हैं। फिल्म में रावण का निगेटिव रोल केजीएफ एक्टर यश निभा रहे हैं। आमतौर पर ऐसी फिल्मों में एक्टर्स को राम का किरदार निभाना पसंद होता है, लेकिन इस फिल्म में यश ने रावण के किरदार को चुना। उन्होंने कहा कि अगर रावण नहीं तो वह कोई और किरदार नहीं निभाते।

    रावण का किरदार बहुत खास

    यश ने कहा कि मेरे लिए रावण का किरदार बहुत ही खास है। मैंने ये किसी और कारण से नहीं किया है। अगर कोई मुझसे पूछता कि रावण के अलावा रामायण में कोई और किरदार कर लो तो मैं मना कर दूंगा। उन्होंने खुलासा किया कि मुझे इस किरदार में अलग-अलग शेड्स पसंद हैं। रावण के किरदार को कई तरह से निभाया जा सकता है। यश ने रामायण में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है।

    सनी देआल हनुमान के किरदार में

    फिल्म रामायण का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग पिछले साल ही शुरू कर दी गई थी। फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी ने अपने हिस्से के सीन शूट कर लिए हैं और अब यश अपने रावण के सीन की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल हनुमान के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। पहला भाग 6 नवंबर 2026 को रिलीज होगा और आखिरी भाग 2027 में आएगा। फिल्म 800 करोड़ से ज्यादा के बजट पर तैयार की जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments