More
    HomeHindi NewsDefenceकंधे पर रखो और दाग दो मिसाइल.. भारत पलभर में तबाह कर...

    कंधे पर रखो और दाग दो मिसाइल.. भारत पलभर में तबाह कर देगा दुश्मन के टैंक

    भारत के पास एक अचूक हथियार आ गया है, जिससे अब पलभर में वह दुश्मनों के टैंकों को तबाह कर देगा। दरअसल भारत ने एक ऐसी मिसाइल बनाई है, जो कंधे पर रखकर चलाई जा सकती है। यह बिल्कुल राकेट लॉन्चर की तरह है। इस मिसाइल का नाम मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, यानी एमपी-एटीजीएमआई का पोकरण में परीक्षण हुआ है जिसमें इस मिसाइल ने अपना दमखम दिखाया और सटीक निशाना लगाकर सबको हैरत में डाल दियाा। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सेना और पैरा कमांडो के लिए बनाई गई यह मिसाइल दुश्मनों के टैंकों और बख्तरबंद गाडिय़ों को पलभर में तबाह कर देगी।

    भारत की पहली ऐसी मिसाइल

    भारत की यह पहली मिसाइल है, जिसे कंधे पर रखकर टारगेट पर दागा जा सकता है। पोकरण में हुए परीक्षण में सेना के एक जवान ने इसे कंधे पर रखकर दागा और यह बिल्कुल सटीक निशाने पर जाकर लगी। इस परीक्षण के दौरान सेना के साथ डीआरडीओ के अधिकारी भी मौजूद थे। मिसाइल की मारक क्षमता करीब ढाई किलोमीटर है। खास बात तो यह है कि मिसाइल दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद गाडिय़ों को नष्ट करने में सक्षम है। भविष्य में मिसाइल को अर्जुन टैंक में भी लगाया जा सकेगा, जिससे टैंक से गोले के साथ-साथ मिसाइल भी दागी जा सकेगी। इस मिसाइल को रात में भी दागा जा सकेगा और सटीक निशाना साध सकेगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments