More
    HomeHindi NewsEntertainmentपुष्पा 2 ने रिलीज से पहले गाड़े झंडे.. ओपनिंग डे पर बनाएगी...

    पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले गाड़े झंडे.. ओपनिंग डे पर बनाएगी नया रिकॉर्ड

    निर्देशक सुकुमार और साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल नए रिकॉर्ड बनाने वाली है। 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करीब 7.8 करोड़ रुपये कमा लिए। इसके बाद फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग होने लगी। अनुमान है कि अल्लू की यह फिल्म 300 करोड़ रुपये से अधिक की ओपनिंग कर रिकॉर्ड बना सकती है। फैंस तीन साल से अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का इंतजार कर रहे हैं। यही वजह है कि पुष्पा 2 को लेकर लोगों में जबर्दस्त क्रेज है। हिंदी समेत अन्य भाषाओं में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले दिन कुछ ही घंटों में पुष्पा 2 के 55 हजार से अधिक टिकट बिक गए।

    श्रीलाला का है जबरदस्त आइटम नंबर

    सुकुमार डायरेक्टेड फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल हैं। श्रीलाला का जबरदस्त आइटम नंबर भी फिल्म में है। लोग पुष्पा 2 देखने के लिए बेसब्र हैं और एडवांस बुकिंग खुलते ही धड़ाधड़ टिकट बिक रहे हैं।

    बाहुबली 2 और केजीएफ 2 का टूटेगा रिकॉर्ड

    पुष्पा 2 की पहले दिन की एडवांस बुकिंग की बात करें तो देशभर में 8 करोड़ 81 लाख से अधिक टिकट बिके हैं। अभी चार दिन बाकी हैं। अनुमान है कि एडवांस बुकिंग और कलेक्शन के मामले में यह बाहुबली 2 और केजीएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बाहुबली 2 ने जहां एडवांस बुकिंग से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। वहीं केजीएफ 2 ने पहले दिन ही 80 करोड़ रुपये कमा लिए थे।

    सबसे तेज एडवांस बुकिंग वाली फिल्म बनी

    फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे तेज एडवांस बुकिंग वाली फिल्मों में शुमार हो चुकी है। बिहार, गुजरात, असम और छत्तीसगढ़ में पुष्पा 2 की टिकटें तेजी से बिक रही हैं और सीटें फुल हो रही हैं। सबसे ज्यादा टिकट हिंदी भाषा के 2डी वर्जन के लिए बिके हैं। पुष्पा 2 के हिंदी में 2जी वर्जन के लिए 121413 और 3जी के लिए 43181 टिकटों की बिक्री हुई, जबकि तेलुगू में 2जी फॉर्मेट के लिए 97196 और 3जी फॉर्मेट के लिए 1469 टिकट बिके हैं। हिंदी भाषा के लिए हुई एडवांस बुकिंग से इसने 4.9 करोड़ से अधिक और तेलुगू भाषा में 2.8 करोड़ से अधिक ग्रॉस कमाई की है। अनुमान है कि देश में यह 233 करोड़ रुपये और ओवरसीज 70 करोड़ की कमाई कर सकती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments