More
    HomeHindi NewsEntertainmentपुष्पा 2 बनी देश की नंबर 1 फिल्म.. वर्ल्डवाइड सिर्फ ये 2...

    पुष्पा 2 बनी देश की नंबर 1 फिल्म.. वर्ल्डवाइड सिर्फ ये 2 फिल्में आगे

    अल्लू अर्जुन और सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 : द रूल दुनियाभर में राज कर रही है। 7 साल बाद यह फिल्म भारत की टॉप फिल्म का रेकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18वें दिन भी जमकर जादू चलाया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने केवल 18 दिनों में ही सबसे कम समय में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनने का रिकॉर्ड बना दिया है। साल 2024 शुरुआत से ही एक ऐसी बंपर फिल्म के लिए तरस रहा था, जिसे पुष्पा 2 ने पूरा कर दिया। रविवार को ये फिल्म इंडिया नेट कलेक्शन के मामले में देश की नंबर वन फिल्म बन गई है।

    बाहुबली 2 को पछाड़ा

    फिल्म ने 18वें दिन 33.25 करोड़ की कमाई की तो 17वें दिन शनिवार को 24.75 करोड़ रुपये की कमाई की। हिंदी में इस फिल्म ने कुल मिलाकर 1062.9 करोड़ की कमाई कर डाली है। वहीं बाहुबली 2 : द कंक्लूजन ने 1030.42 करोड़ रुपये कमाई की थी। इस तरह पुष्पा 2 ने बाहुबली 2 को पछाड़ दिया है।

    वर्ल्डवाइड दो फिल्में पुष्पा 2 से आगे

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अभी भी दो फिल्में पुष्पा 2 से आगे दिख रही हैं। 2017 में आई बाहुबली 2 ने जहां लाइफटाइम वर्ल्डवाइड 1788.06 करोड़ की कमाई की थी तो आमिर खान की दंगल के नाम अभी भी 2070.3 करोड़ का कलेक्शन है। ऐसा लग रहा है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म यहां भी जल्द ही दोनों फिल्मों को पछाड़ देगी। पुष्पा 2 अब तक दुनियाभर में 1500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments