आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने अपनी आईपीएल रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान कर दिया है जिसमें सभी फ्रेंचाइजी पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी और एक खिलाड़ी को राइट टू मैच कार्ड के तहत अपनी टीम में शामिल कर सकेंगी। ऐसे में इस रिपोर्ट में हम पंजाब किंग्स की टीम की बात करने वाले हैं। पंजाब किंग्स की टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और कौन से खिलाड़ी हैं जो चौकाने आने वाले नाम हो सकते हैं हम आपको इसमें जानकारी देने जा रहे हैं।
इन पांच खिलाड़ियों को रिटेन करते दिखाई दे सकती है पंजाब किंग्स की टीम
आईपीएल की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की टीम एक ऐसी टीम है जो हर साल आईपीएल में अपने फैन्स को निराश करती है। लेकिन इस साल पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। कई बार काफी बड़े लक्ष्य का पीछा पंजाब किंग्स की टीम ने किया था और उसमें दो युवा खिलाड़ियों का योगदान बेहद अहम था।
पंजाब किंग्स की टीम की बात की जाए तो मैथ्यू शार्ट, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, लियम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह,प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इस बार शिखर धवन,सैम करन, जॉनी बेरेस्टो जैसे खिलाड़ियों को पंजाब किंग्स की टीम रिलीज करती हुई दिखाई दे सकती है। की वजह यह है कि से कारण शिखर धवन जॉनी बेरेस्टो इन तीनों खिलाड़ियों को काफी बड़ी रकम देकर पंजाब किंग्स की टीम ने अपनी टीम ने जोड़ा था, लेकिन अगर उन्हें रिटेन करती है तो काफी ज्यादा पैसा इन तीनों खिलाड़ियों को देना होगा। इससे बेहतर है कि इन पांच खिलाड़ियों पर पंजाब किंग्स की टीम रिटेन करके दांव खेले।
इन पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है पंजाब किंग्स की टीम
मैथ्यूशार्ट
कगिसो रबाडा
शशांक सिंह
आशुतोष शर्मा
लियम लिविंगस्टोन
सैम करन (RTM)