मुंबई की टीम के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ इस वक्त कुछ भी सही होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। क्योंकि पृथ्वी शॉ की एक तो इंडियन टीम में वापसी नहीं हो रही है उन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी किसी ने नहीं खरीदा। और अब खबर आ गई है कि पृथ्वी शॉ की फिटनेस खराब है इस वजह से उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम से भी बाहर कर दिया गया है और अब महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने भी इस पर बड़ा बयान दिया है।
पृथ्वी शॉ खुद अपने दुश्मन है: MCA
पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया है। उनके बाहर होने के बाद उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने आंकड़े दिखाए थे और लिखा था कि इतने अच्छे आंकड़े होने के बाद भी मुझे क्यों टीम से ड्रॉप किया गया है? लेकिन अब महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने भी पीटीआई के हवाले से पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ा बयान दिया है।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के एक सदस्य ने पीटीआई को बताया कि ” पृथ्वी शॉ लगातार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान प्रैक्टिस सेशन को छोड़ रहे थे। पृथ्वी शॉ होटल में सुबह 6:00 बजे आते थे और पूरी रात बाहर रहते थे। हर किसी ने पृथ्वी शॉ को इनपुट दिए लेकिन कोई भी उन्हें बच्चों की तरह नहीं समझा सकता। पृथ्वी शॉ का दुश्मन कोई और नहीं बल्कि वह खुद ही अपने दुश्मन है।
पृथ्वी शॉ की फिटनेस लगातार खराब होती चली जा रही है लेकिन पृथ्वी शॉ इस पर किसी भी तरह से ध्यान नहीं दे रहे हैं क्रिकेट में फिटनेस एक अहम रोल निभाती है आंकड़े ही सारी कहानी नहीं बताते हैं यही वजह है कि पृथ्वी शॉ को उनके व्यवहार और फिटनेस की वजह से टीम में नहीं लिया जा रहा है