गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए बयान पर बवाल जारी है। अब कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के दो मंत्रालयों ने एक्स से वीडियो हटाने के लिए पत्र लिखा है। हालांकि एक्स ने ऐसा करने से इंकार कर दिया है। कांग्रेस कहना है कि भाजपा सच से डरी हुई है, इसलिए छिपाने के प्रयास में लगी हुई हैै।
कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने चि_ी दिखाते हुए कहा कि ये वो चिठ्ठी है जो एक्स (ट्वीटर) ने हमें लिखी है, जिसमें वे कहते हैं कि गृह मंत्रालय और आईटी मंत्रालय ने उनको लिखकर बोला है कि जो वीडियो गृह मंत्री अमित शाह का है, उसको हटाया जाए क्योंकि वो वीडियो भारत के कानून का उल्लंघन करता है। श्रीनेत ने पूछा कि वो वीडियो भारत के किस कानून का उल्लंघन करता है ? हालांकि ट्वीटर ने स्पष्ट किया है कि वो वीडियो नहीं हटा रहे हैं क्योंकि वो अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा करते हैं। श्रीनेता ने कहा कि किस बात से गृह मंत्री अमित शाह डर रहे हैं, वह क्या छुपाना चाहते हैं क्योंकि उनका काला सच राज्यसभा की स्पीच में अंकित है। 34 पन्ने के उनकी स्पीच है जिसमें साफ लिखा है जो हमने वीडियो में दिखाया है। अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए और उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी उनके बचाव में उतरे हैं, लेकिन हम नहीं डरेंगे।
फर्जी मुद्दे उछाल रही कांग्रेस
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहब अंबेडकर के प्रति श्रद्धा रखते हैं और बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायियों की भावनाओं के अनुरूप काम करते हैं। कांग्रेस की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है इसलिए वो फर्जी मुद्दे उछाल रही है, जिसमें कोई तथ्य नहीं है।