प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में तेजी लाने के निर्देश शासन प्रशासन ने दिए हैं। अब अधिकारी भी ग्राउंड पर उतरकर कार्यों का जायजा ले रहे हैं। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कई कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परेड ग्राउंड पर बनाए गए पीडब्ल्यूडी स्टोर का निरीक्षण करते हुए महाकुंभ के दृष्टिगत पांटून पुल का जाजजा लिया। विभाग के पास आवश्यकता के सापेक्ष स्टॉक जिसमें बोल्ट, रोप्स, जॉइंट, पोंटून, चेकर्ड प्लेट्स इत्यादि की जानकारी ली। उपलब्धता के बारे में जानकारी लेने साथ ही स्टोर कीपर द्वारा बनाए गए स्टॉक रजिस्टर में की जा रही एंट्रीज का भी अवलोकन किया।
त्रुटि पाए जाने पर दी नसीहत
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त को एंट्रीज में कई जगह त्रुटियां मिलीं। एंट्रीज के सापेक्ष रजिस्टर में किसी का साइन न होने पर तथा महाकुंभ के दृष्टिगत मंगवाए जा रहे स्टॉक की एंट्रीज भी संबंधित रजिस्टर पर न पाए जाने पर उन्होंने मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी को सभी पुरानी एंट्रीज को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। साथ ही नई एंट्रीज डेली बेसिस पर अपडेट कराने के लिए कहा। उन्होंने सभी एंट्रीज़ का सत्यापन सीनियर विभागीय अधिकारियों से निरंतर कराने तथा स्टोर का निरीक्षण डेली बेसिस पर जेई/एई से कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वीकली बेसिस पर एसई से निरीक्षण कराने और माह में एक बार उनके द्वारा स्वयं करने के निर्देश दिए।
हनुमान मंदिर कॉरीडोर का किया निरीक्षण
मंडलायुक्त ने हनुमान मंदिर कॉरीडोर के कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं ठेकेदार से कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता संबंधित जानकारी ली। कॉरीडोर स्ट्रक्चर को खड़ा करने के लिए पाइलिंग के कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मैनपावर बढ़ाते हुए उसे और तेजी से करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों ने अवगत कराया कि कई स्थानों पर कीचड़ होने के कारण दिक्कत आ रही हैं।