इस विकास खंड के अंतर्गत ब्रहमताल के बुग्यालों में नमुनिया होने के कारण भेड़ बकरियों की अकाल मौतें हो रही हैं।पशु चिकित्सको की एक टीम बुग्याल में दो दिनो से कैंप कर बीमार बकरियों का इलाज कर रहे हैं। ब्रहमताल के बुग्याल में रतगांव सहित आसपास के गांवों की करीब 4 हजार से अधिक भेड़ बकरियों को पशुपालक चुगाने के लिए पिछले महीने ले गए थे। किंतु अचानक एक सप्ताह से यहां रह रही भेड़, बकरियां मरने लगी अब तक 150 से अधिक भेड़ बकरियां मर गई हैं।
बुग्यालों में नमुनिया होने के कारण भेड़ बकरियों की अकाल मौतें
RELATED ARTICLES