उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज धर्म, संस्कृति और अध्यात्म की पावन धरा तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के संबंध में पूज्य साधु-संत गण के साथ संवाद किया। सीएम ने कहा कि सनातन आस्था के शाश्वत प्रतीक दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ सभी के लिए मंगलकारी हो। सीएम ने महाकुंभ-2025 के प्रतीक चिह्न (लोगो) का अनावरण किया और वेबसाइट एवं ऐप की लॉन्चिंग भी की।
महाकुंभ के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ-2025 के प्रतीक चिह्न (लोगो) का अनावरण किया। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। अनावरण के साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ महाकुंभ की तैयारी की समीक्षा बैठक भी की। सीएम योगी रविवार को कुंभ कार्यों की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंचे। संगम पर गंगा पूजन के बाद उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने संतों के साथ बैठक की जिसमें 13 अखाड़ों के संतों के अलावा दंडी स्वामी, आचार्यबाड़ा और खाकचौक के महात्मा शामिल थे। मुख्यमंत्री समीक्षा के बाद महाकुंभ के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया।
लोगो में यह है खास
महाकुंभ 2025 के लोगो में कुंभ का प्रतीक कलश है, जिस पर ॐ लिखा हुआ है। पीछे संगम का आकर्षक दृश्य है। नगर कोतवाल बड़े हनुमान जी का चित्र और मंदिर भी बैकग्राउंड में है। धर्म, संस्कृति और अध्यात्म की पावन धरा तीर्थराज प्रयागराज में सीएम ने महाकुम्भ-2025 पर साधु-संतों से संवाद कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर चर्चा की।