More
    HomeHindi Newsअक्टूबर तक जगमग हो जाएगा प्रयागराज महाकुंभ.. 6000 करोड़ से ज्यादा हो...

    अक्टूबर तक जगमग हो जाएगा प्रयागराज महाकुंभ.. 6000 करोड़ से ज्यादा हो रहे खर्च

    प्रयागराज के संगम में 13 जनवरी 2025 से होने वाले महाकुंभ की तैयारियां अब युद्धस्तर पर हो रही हैं। योगी सरकार प्रयागराज में 5154 करोड़ की 327 परियोजनाओं को मंजूरी दे चुकी है। 1264 करोड़ की 75 विभागीय परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है। महाकुंभ से जुड़ी सभी स्थाई और अस्थाई परियोजनाओं को इसी साल सवा दो माह में अक्टूबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। यानि यह तय है कि अक्टूबर तक पवित्र नगरी प्रयागराज पूरी तरह से जगमग हो जाएगी। जितने भी निर्माण कार्य हैं, वे अक्टूबर तक पूरे जाएंगे। ऐसे में अगले कुछ माह प्रयागराज के लिए अहम होंगे, जब योगी सरकार प्रयागराज में 6000 करोड़ से ज्यादा खर्च करेगी।

    13 बैठकें हो चुकीं, 3 लाख पौधे लगेंगे

    योगी सरकार महाकुंभ को पॉलीथिन फ्री और ग्रीन कुंभ के तौर पर पेश करने की तैयारी कर ली है। महाकुंभ में पॉलीथिन को प्रतिबंधित किए जाने की तैयारी है। 3 लाख पौधे भी लगाए जा रहे हैं, जिससे कुंभ नगरी हरियाली की छटां बिखेरेगी। महाकुंभ को लेकर अब तक चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में गठित की गई एपेक्स कमेटी की 13 बैठकें हो चुकी हैं।

    अनुभवी अधिकारियों की टीम तैनात

    महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए योगी सरकार ने अनुभवी अधिकारियों की टीम तैनात कर दी है। 2019 में कुंभ आयोजित करा चुके कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद पर योगी सरकार ने फिर से भरोसा जताया है। इसके अलावा ऐसे अनुभवी अधिकारियों को भी महाकुंभ में लगाया गया है, जिन्हें पहले माघ मेले और कुंभ के आयोजन में काम करने का पर्याप्त अनुभव है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments