More
    HomeHindi Newsप्रयागराज महाकुंभ : अक्षयवट कॉरिडोर की प्रगति धीमी.. 3 महीने शहर में...

    प्रयागराज महाकुंभ : अक्षयवट कॉरिडोर की प्रगति धीमी.. 3 महीने शहर में ही रहेंगे अधिकारी

    प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियां अब तेज होने लगी हैं। ऐसे में अधिकारी भी मैदान पर उतरकर तैयारियों की जमीनी हकीकत जान रहे हैं। बारिश अब थम चुकी है, लेकिन कुछ स्थानों पर कीचड़ से निर्माण में बाधा आ रही है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने प्रयागराज में चल रहे ऐसे कई कार्यों का औचक निरीक्षण किया। अक्षयवट कॉरिडोर का भी उन्होंने औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान वहां पर भी कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई।

    31 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश

    मंडलायुक्त ने लेबरों की संख्या के साथ-साथ पत्थर की नक्काशी के लिए स्पेशलाइज्ड लेबर की संख्या भी कम पाई। उन्होंने संबंधित ठेकेदार और रक्षा विभाग के इंजीनियर को कार्यों को हर हाल में 31 अक्टूबर तक पूर्ण कराने हेतु डेली प्रगति समीक्षा करने के निर्देश दिए।

    हर तरह का सहयोग मिलेगा

    मंडलायुक्त ने उन्हें यह भी आश्वासन दिया यदि कि उन्हें किसी भी स्तर पर प्रशासनिक सहायता की आवश्यकता पड़ती है तो वो निसंकोच कह सकते हैं। उन्हें प्रशासन की ओर से यथासंभव हर तरह का सहयोग मिलेगा।

    निजी काम से भी नहीं जा पाएंगे शहर से बाहर

    महाकुंभ मेले को अब करीब 3 माह ही बचे हैं। महाकुंभ की सन्निकटता को देखते हुए मंडलायुक्त ने सभी विभाग के अभियंताओं व प्रशासनिक अधिकारियों का अगले 3 माह के लिए व्यक्तिगत कार्यों से शहर के बाहर जाना निषिद्ध कर दिया है। यदि अपरिहार्य व्यक्तिगत कार्यों से शहर के बाहर जाना हो तो अनिवार्य रूप से मेला अधिकारी की अनुमति लेनी होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments