उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में विश्व स्तरीय मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है जिसमेंमहाकुंभ पर केंद्रित उप्र की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी। मीडिया सेंटर को हाई स्पीड इंटरनेट और वाई-फाई से युक्त होगा, ताकि लाइव फीड एक्सेस और अपलोडिंग आसानी से हो सके। प्रयागराज महाकुंभ में 5 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय सुविधाओं वाले मीडिया सेंटर का काम शुरू हो गया है। 4,800 वर्ग मीटर एरिया में मीडिया सेंटर की स्थापना होगी। महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले मीडिया कर्मियों और संस्थानों के कवरेज के लिए आने के कारण इसे सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यह मीडिया सेंटर 24 घंटे काम करेगा।
22 फीट ऊंचा होगा, 500 से ज्यादा सीटिंग क्षमता
प्रयागराज के काली मार्ग पर तिराहे पर प्रस्तावित मीडिया सेंटर 22 फीट ऊंचा होगा। इसका निर्माण इंजीनियर्ड एल्युमीनियम जर्मन हैंगर स्टाइल में किया जाएगा। मीडिया सेंटर में 500 से ज्यादा सीटिंग क्षमता वाले वर्क स्टेशन एरिया, वीआईपी लाउंज, स्टूडियो, कांफ्रेंस एरिया, भव्य एंट्री और एग्जिट गेट, थीमैटिक फ्रंट फेकेड, स्पेशलाइज्ड सिक्योरिटी रूम, पैंट्री रूम, स्टोर रूम, ब्रांडिंग एरिया, ऑडियो-विजुअल, एडिटिंग व कंट्रोल रूम जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस मीडिया सेंटर की आकर्षक साज-सज्जा की जाएगी। मीडिया सेंटर में महाकुंभ पर केंद्रित उप्र की सांस्कृतिक विरासत की एक झलक देखने को मिलेगी। इसे हाई स्पीड इंटरनेट और वाई-फाई से युक्त किया जाएगा, ताकि लाइव फीड एक्सेस और अपलोडिंग आसानी से हो सके। मीडिया सेंटर का संचालन 10 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा। मीडिया सेंटर में यूनिफॉर्म में हाउसकीपिंग व सिक्योरिटी स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी।
यह भी होगा खास
- एक हजार सीटों वाले सेंटर में साउंड प्रूफ प्रेस ब्रीफिंग एरिया होगा।
- प्रेस ब्रीफिंग एरिया को साउंड प्रूफ बनाने, वीआईपी लाउंज में सोफा लाउंज की स्थापना होगी।
- स्टेज सेटअप, डायस चेयर व टेबल तथा पैगोडा स्ट्रक्चर के रूप में इन्फॉर्मेशन काउंटर की स्थापना की जाएगी।
- हैंगर को वॉटर व फायर प्रूफ बनाने के साथ ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहने वाली तूफानी हवाओं को सहन करने की क्षमता योग्य बनाया जाएगा।
- मीडिया सेंटर में एक बार में 500 पत्रकारों के बैठने की सीटिंग क्षमता होगी। जर्मन हैंगर को 1000 से ज्यादा लोगों की क्षमता के अनुरूप विकसित किया जाएगा।