प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुम्भ शुरू हो जाएगा। जनवरी 2025 में लगने वाले कुम्भ मेले के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं की आने की संभावना है। ऐसे में रेलवे जल्द ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुम्भ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए पार्सल बुकिंग पर रोक लगा देगी। हालांकि मेले के दौरान कितने दिन पहले और बाद तक पार्सल बुकिंग बंद की जाएगी, इस पर रेलवे ने अंतिम फैसला नहीं लिया है। दरअसल रेलवे को डर है कि कहीं पार्सल की आड़ में आतंकी कोई घिनौनी साजिश न रच दें। इसलिए सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। वैसे भी कुंभ में देशभर और दुनिया के कई देशों से श्रद्धालु आएंगे तो ऐसे में उनकी सुरक्षा रेलवे के लिए सर्वोपरि है।
रेलवे 1200 स्पेशल ट्रेनें भी चलाएगा
कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज जंक्शन और दूसरे रेलवे स्टेशनों से ही स्नानार्थियों की भीड़ ट्रेन से आवागमन करेगी। इस दौरान रेलवे 1200 स्पेशल ट्रेनें भी चलाएगा। यात्रियों की उसी भारी भीड़ को ट्रेन पर चढऩे और उतरने के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत और परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे की तरफ से फैसला लिया गया है। ऐसे में प्रयागराज में पार्सल की बुकिंग नहीं की जाएगी। चूंकि ट्रेन की कोच तक पार्सल वाले सामानों को लाने और पहुंचाने के लिए उन्हीं प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होता है, जिनपर यात्रियों की भीड़ रहेगी। ज्यादा भीड़ होने की दशा में पार्सल लाना और ले जाना सुरक्षित नहीं रहेगा। इससे प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
26 जनवरी पर रहती है रोक
हालांकि अभी तय नहीं है कि मेले के दौरान किस-किस स्नान पर्व पर कितने समय ट्रेनों में पार्सल चढ़ाने-उतारने के साथ पार्सल बुकिंग बंद की जाएगी। वैसे भी 26 जनवरी के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली क्षेत्र में पार्सल की बुकिंग और ट्रेनों से पार्सल चढ़ाने उतारने की सेवा रोक रहती है। उसी तर्ज पर प्रयागराज में महाकुम्भ मेला के दौरान भी किया जाएगा।