उत्तर प्रदेश की संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। अनुमान है कि करीब 45 करोड़ श्रद्धालु कुंभ मेले में आएंगे। ऐसे में उनके रहने, खाने और स्वास्थ्य की सुविधाएं जुटाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मेला क्षेत्र में चार अस्पतालों में 305 बेड रिजर्व रखे जाएंगे। इसके साथ ही डफरिन अस्पताल में महिला श्रद्धालुओं के लिए 50 बेड रिजर्व रखे गए हैं। मेला क्षेत्र में 3.73 लाख की लागत से 125 रोड बनेंगे। इसके साथ 20 रिवर और एक एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। मेले क्षेत्र में 380 बेड के 43 अस्थाई अस्पताल भी होंगे। 100 बेड का एक अस्थाई सेंट्रल अस्पताल बनाए जाने की योजना है। इसके अलावा 25-25 बेड के दो अस्थाई सब सेंट्रल अस्पताल मेले क्षेत्र में होंगे। खास तौर पर महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखा जाएगा।
1.5 लाख अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था
प्रयागराज के मेला क्षेत्र में 1.5 लाख अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था होगी। 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी स्वच्छता की जिम्मेदारी संभालेंगे। 300 से ज्यादा सक्शन गाडिय़ां और जेट स्प्रे सफाई प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। शौचालयों की सफाई के लिए इस बार क्यूआर कोड के जरिए निगरानी की जाएगी और फीडबैक लिया जाएगा। महाकुंभ नगरी को स्वच्छ रखने के लिए 120 टिपर-हॉपर और 40 कॉम्पेक्टर ट्रक को लगाया जाएगा, जो कचरा एकत्र करने का काम करेंगे। इन वाहनों की जीपीएस से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा 25 हजार से ज्यादा लाइनर बैग युक्त डस्टबिन भी कुंभ मेले के क्षेत्र में रखें जाएंगे और इन्हें रोज 3 बार बदला जाएगा।