More
    HomeHindi NewsDelhi Newsप्रवेश वर्मा पैसे, जूते, कंबल बांट रहे.. आप ने वीडियो जारी कर...

    प्रवेश वर्मा पैसे, जूते, कंबल बांट रहे.. आप ने वीडियो जारी कर किया बड़ा दावा

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोड़ पकड़ रहा है। इसी के साथ आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो रहे हैं। आप ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि चुनाव आयोग की नाक के नीचे नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहा है। आप ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि मतदाताओं को पैसे, जूते, कंबल और चादर बाँटे जा रहें हैं। लेकिन क्या चुनाव और जिला निर्वाचन अधिकारी को यह सब दिख ही नहीं रहा या फिर आप देखना नहीं चाह रहे हो? आप का कहना है कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है और इस हत्या में चुनाव आयोग अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर केवल तमाशा देख रहा है। हालांकि यह वीडियो कब का है, यह नहीं बताया गया है। प्रवेश वर्मा खुद कह चुके हैं कि उनकी संस्था ऐसे समाजसेवा के कार्य करती रहती है।

    प्रवेश शर्मा बोले-केजरीवाल हारने जा रहे हैं

    नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने नामांकन दाखिल करने से पहले वाल्मीकि मंदिर में पूजा की। उन्होंने कहा कि मैं नामांकन दाखिल करने से पहले प्रार्थना करने आया हूं। उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल चुनाव हारने जा रहे हैं और भाजपा 8 फरवरी को अपनी सरकार बनाने जा रही है।

    नई दिल्ली विधानसभा सबसे हॉट सीट

    नई दिल्ली विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट बन गई है। यहां से अरविंद केजरीवाल के सामने बीजेपी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में यहां से अरविंद केजरीवाल को कड़ी चुनौती मिल रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments