जन प्रतिनिधि न्यायालय ने जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को 10 जून तक एसआईटी हिरासत (पुलिस हिरासत) में भेज दिया है। दुष्कर्म के आरोपी और निलंबित जेडी (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना की हिरासत अवधि समाप्त होने पर उन्हें जनप्रतिनिधि अदालत के समक्ष पेश किया गया था। उन पर महिला से दुष्कर्म का आरोप है और एक वीडियो भी वायरल हुआ था। वे कर्नाटक से चुनाव हार चुके हैं।
प्रज्वल रेवन्ना को 10 तक एसआईटी हिरासत.. न्यायालय ने सुनाया फैसला
RELATED ARTICLES