More
    HomeHindi NewsEntertainmentफौजी की शूटिंग में प्रभास को लगी चोट.. अब जापान नहीं जा...

    फौजी की शूटिंग में प्रभास को लगी चोट.. अब जापान नहीं जा पाएंगे

    बाहुबली से अपनी फिल्मों अपनी पहचान बनाने वाले साउथ एक्टर प्रभास दुनियाभर में मशहूर हैं। प्रभास की फिल्मों का इंतजार उनके प्रशंसक बेसब्री से करते हैं। उनकी अगली फिल्म फौजी है, जिसकी शूटिंग चल रही है। हनु राघवपुडी की इस फिल्म की शूटिंग में प्रभास घायल हो गए हैं। प्रभास ने खुद इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शूटिंग के दौरान मेरे टखने में चोट आ गई है और मैं जापान नहीं जा पा रहा हूं। उन्होंने बताया कि कल्कि 2898 एडी अगले साल 3 जनवरी 2024 को जापान में रिलीज हो रही है। प्रभास ने लिखा कि मुझ पर प्यार बरसाने के लिए आपका धन्यवाद। उम्मीद है हम जल्द आपसे मिलेंगे।

    एक ऐतिहासिक ड्रामा है फौजी

    हनु राघवपुडी की इस फिल्म में कई बड़े कलाकार हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस के समय पर आधारित एक ऐतिहासिक ड्रामा है। यह 1940 के दशक में हुई रजाकर मूवमेंट पर आधारित है। इसमें प्रभास स्वतंत्रता पूर्व ब्रिटिश सेवा के एक सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और जयाप्रदा भी हैं। इसकी कहानी भी कुछ-कुछ आरआरआर की तरह हो सकती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments