More
    HomeHindi NewsCrimeआकाओं का हिसाब पूरा, अब दरिंदों की बारी.. शोपियां में लगे पाकिस्तानी...

    आकाओं का हिसाब पूरा, अब दरिंदों की बारी.. शोपियां में लगे पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर

    जम्मू-कश्मीर शोपियां के कई इलाकों में पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए गए हैं, जो हाल ही में हुए पहलगाम हमले में शामिल माने जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इन आतंकवादियों के बारे में सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इन पोस्टरों में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों आदिल हुसैन ठोकर, अली भाई और हाशिम मूसा की तस्वीरें हैं, जिन पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का शक है। इस बर्बर हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी। पोस्टरों पर कश्मीरी में संदेश लिखा है, जिसका अर्थ है आतंक मुक्त कश्मीर।

    पहचान रखी जाएगी गोपनीय

    एजेंसियों ने सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है। यह कदम पहलगाम हमले के साजिशकर्ताओं और हमलावरों को पकडऩे के प्रयासों का हिस्सा है। सुरक्षा एजेंसियों का यह कदम स्थानीय लोगों से सहयोग प्राप्त करने और आतंकवादियों को पकडऩे में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इस कायराना हमले के बाद सुरक्षा बल लगातार इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। गौरतलब है कि पहलगाम में हुए इस जघन्य हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है, जिसे लश्कर-ए-तैयबा का ही एक सहयोगी संगठन माना जाता है।

    100 से ज्यादा आतंकी मारे गए

    भारत ने इस हमले के जवाब में पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर भी चलाया था। इस हमले में पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह हो गए तो 100 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए। अब बारी इन दरिंदों की है, जिन्हें मौत के घाट उतारने के लिए सेना और पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments