दिल्ली के आईटीओ पर मोदी का परिवार नाम से पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है कि मोदी का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है। वहीं भ्रष्टाचारी गठबंधन लालू, फारुख अब्दुल्ला, सोनिया, करुणानिधि, पवार, बादल और मुलायम के बच्चों के लिए है। मोदी जी देश के बच्चों के लिए हैं। ये पोस्टर दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने लगवाए हैं। लालू यादव के बयान के बाद कल भाजपा नेताओं ने बायो में मोदी का परिवार लिखा है।
दिल्ली में लगे मोदी का परिवार के पोस्टर.. लालू, सोनिया, फारूख रहे निशाने पर
RELATED ARTICLES